लखीमपुर खीरी (वेब वार्ता) – गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी के गांवों को अपराध से मुक्त बनाने हेतु जनपद के प्रत्येक थानें द्वारा थाना क्षेत्र के गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय की मंशा यह है कि ग्रामवासियों को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार न आना पड़े अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर ग्राम वासियों से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण करें। जिससे की गांवों के छोटे-मोटे आपसी विवाद बड़ा रुप न ले सके, जिससे अपराध नियन्त्रित किया जा सकें। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर में पुलिस द्वारा लगायी गई “ग्राम चौपाल” की अध्यक्षता की गई। महोदय द्वारा ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया तथा स्थानीय ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए। तथा महोदय द्वारा ग्राम के संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्योहारों अलविदा की नमाज, ईद व परशुराम जयंती को आपसी भाईचारा, समरसता, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। साथ ही किसी भी प्रकार के अफवाह एवं झूठी व भ्रामक खबरों को प्रचारित/प्रसारित नहीं करने तथा किसी भी प्रकार की घटना के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा ग्राम अल्लीपुर में भम्रण करके ग्राम वासियों से पुलिस की कार्यप्रणाली तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर पुलिस की प्रतिक्रिया व सक्रियता के विषय में जानकारी प्राप्त की गई साथ ही ग्रामवासियों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरुक रहने तथा अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के संबंध में भी प्रोत्साहित किया गया।