23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Lakhimpur Kheri News: जिलाधिकारी महोदय खीरी व पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना कोतवाली सदर व थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मस्जिदों का भ्रमण किया गया

लखीमपुर (वेबवार्ता)- 21.04.2023 को जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद खीरी के सभी मस्जिदों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीमान जिलाधिकारी महोदय श्री महेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा जनपद खीरी में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शुक्रवार की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मस्जिदों में शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया और शांति व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद खीरी के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई। इसके साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए प्रेम, सौहार्द बनाए रखते हुए व अफवाहों पर ध्यान न देनें की अपील करते हुए नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles