कुशीनगर 31 जुलाई! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की चीनी मिल अवध शुगर एंड इनर्जी लि0 ( न्यू इंडिया सुगर मिल ढा़ढा़ ने अपनी पेराई क्षमता बढाने की घोषणा की है! जो अस्सी हजार कुतंल से बढाकर नब्बे हजार कुतंल कर दी है! उक्त बातें सुगर मिल के अधीशासी अध्यक्ष करन सिंह ने देवरिया समिति के सिसवां महंत में आयोजित किसान गोष्ठी में कहीं! उन्होंने कहा कि किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरद कालीन गन्ना बोये! किसानों को को 0238 प्रजाति ऊंचे खेतों में बोने की सलाह दीl
उनका कहना था कि किसान के साथ शुगर फैक्ट्री हर समय खडी़ है! ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके! गन्ना के संबंध कहा कि किसान कम से कम तीन प्रजाति की बुआई करें ! जिससे संतुलन बना रहे! और कोई आर्थिक नुकसान कम हो सके! किसानों को गन्ने बीज की उपलब्धता हमेशा शुगर मिल बना कर रखी है ताकि गन्ने की बीज की कमी न हो सकेl
इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला ने कहा कि सट्टा नीति एवं 63 कालम की खतौनी के प्रदर्शन के समय कम से कम दस मिनट का समय प्रत्येक किसान निकाल कर
अपने सट्टे को गाटा संख्या , बैंक खाता संख्या व अपना गन्ना क्षेत्रफल एवं कृषि योग्य भूमि की जांच कर लें तथा घोषणा पत्र भर लें!
गोष्ठी को संबोधित करते हुए चीनी मिल के उपाध्यक्ष गन्ना सुरेन्द्र उपाध्याय ने किसानों से अपील की है कि गन्ना किसान अधिक से अधिक शरद कालीन गन्ने की बुआई करें ताकि गन्ने से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके! उनका कहना था कि कोशा 118, 15023 , 14201एवं जल प्लावित क्षेत्रों में को लख0 94184, एवं 98014 की बुआई करें! जिससे 400 कुंतल प्रति एकड़ गन्ने की उपज हो सके और गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सकेl
इस गोष्ठी को बीज उत्पादन अधिकारी धनीराम ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सुभाष चंद्र सुमन, चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबधक नरेंद्र सिंह, सहायक गन्ना प्रबधक नरेंद्र पाल सिंह, अपर गन्ना प्रबधक दिलीप सिंह आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करके किसानों को उत्साहित कियाl