19.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

सामूहिक बलात्कार केस में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित

कुशीनगर, 25 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कप्तान गंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलुकही की एक नाबालिक लड़की के साथ विगत दो सप्ताह पूर्व चाकू के नोक पर गांव के एक ब्यक्ति व अन्य तीन साथियों ने सामुहिक बलात्कार किया। पीड़ित व पीड़िता के पिता थाने का चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस मामले को मैनेज करने में लगी रही, सोशल मीडिया पर घटना का विडियो वायरल होने के उपरांत पुलिस के हाथ पांव फुलने लगे, और आनन फानन में दिनांक 24-9-2023 को पडिता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किन्तु पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।

पीड़िता के पिता के तहरीर के अनुसार कप्तानगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मलुकही के एक नाबालिग लड़की को दिनांक 9.9.2023 को उसी गांव के एक युवक ने फोन कर गांव के यगशाला पर दोपहर को किसी कार्य के बहाने बुलाया। वहां पहुंचने पर उक्त युवक ने लड़की के गर्दन पर चाकु लगाकर उक्त लड़की को एक बगल में स्थित झोपड़ी में ले जाकर कर उसके साथ बलत्कार किया। उसके बाद भी इस दरिंदे का मन नहीं भरा तो उक्त युवक ने चाकू दिखाकर अपने साथ हाटा ले गया। जहां पहले से मौजूद अन्य साथी दुपट्टे से खिंच कर जबरन कार में ढकेल कर बैठा लिए, उसके बाद चलती का में नाबालिग लड़की के साथ चलती कार में बारी-बारी से सबने मुंह काला किया। पीड़िता के अनुसार उक्त दरिन्दों ने पीड़िता को कप्तानगंज थाना गेट पर रात में छोड़ कर फरार हो गए।

gangrape-with-girl-in-moving-car-victim

उसके बाद पुलिस पीड़िता के ही गांव मलुकही के पूर्व प्रधान वृद्धि सिंह को पुलिस ने बुलाकर थाने ले आई, तथा उक्त पंडित लड़की को थाने के सिपाही ने प्रधान के साथ मलुकही उसके घर गये। जहां उसके घर में ताला बंद होने के कारण पुलिस ने उक्त प्रधान को पीड़िता को सुपुर्द कर दिये। उसके उपरांत दुसरे दिन सुबह पुलिस ने अपने मौजूदगी में पीड़िता को उसके माता- पिता को सुपुर्द कर दी। तथा पीड़िता ने माता-पिता को पूरी घटना की आप बीती बताई। इसके उपरांत पीड़िता के पिता ने आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर थाने का चक्कर काटते रहे परन्तु इतनी शर्मशार घटना के बावजूद भी पुलिस को कान पर जूं तक नहीं रेगां, और पुलिस मैनेज करने में लगी रहीं। जब इस घटना की विडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल होने लगी तो पुलिस के हाथ पांव फुलने लगे और आनन फानन में उसके पिता के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 0442 धारा 365, 342, 376डी लैंगिक बाल संरक्षण अधिनियम 3, 4 में दर्ज करते आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में क्यामुद्दीन पुत्र खुर्शीद, जहांगीर पुत्र जहीद खान, तथा सिकन्दर अली पुत्र वकील अली साकिनान मलुकही थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर रहे।

सामूहिक दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक मंगेश सिंह व महिला आरक्षी अन्मिता सिंह पर आज सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने निलंबित कर दिया। थाना के पुलिसकर्मीयों द्वारा लापरवाही बरतने पर हुए इस बड़ी कार्रवाई पर दोषियों को बचाने वाले व प्रार्थना पत्र की सुनवाई नहीं करने वालों पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles