कुशीनगर, 01 अक्टूबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने विधानसभा क्षेत्र रामकोला के सिरसिया, बहुआस एवं रानीपार हरैया में अनुसूचित समाज के लोगों के साथ सरकार की विभिन्न्न लोकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा की। अनुसूचित समाज के लोगों के साथ संवाद के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, पीएम आवास योजना, मुफ्त राशन और आयुष्मान कार्ड जैसी अनेको योजनाएं अनुसूचित समाज के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष विरेंद्र पाण्डेय, सभाषद रामा चौरसिया, पूर्व प्रधान बबलू तिवारी, राधेश्याम पासवान, गोरख साहनी, यशवंत सिंह, अनिरुद्व सिंह, हरिप्रिय पाठक, अजय कन्नौजिया, शैलेष पासवान, जितेंद्र, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, आकाश जायसवाल, हर्ष प्रताप सिंह, रामाद्या यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।