कुशीनगर, 25 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की अन्य निर्माण परियोजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अनारंभ परियोजनाओं, बजट के अभाव में लंबित निर्माणाधीन परियोजना, पूर्ण परियोजनाओं की संख्या तथा सुचारू रूप से क्रियान्वित निर्माणाधीन परियोजनाओं की संख्या के बारे में जानकारी ली। इस क्रम में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि अभी 3 परियोजनाएं अनारंभ है, 7 परियोजनाएं बजट अभाव के कारण लंबित है, 24 परियोजनाएं पूर्ण है जो ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी के लिए तैयार हैं तथा 30 परियोजनाएं निर्माणाधीन है। इस प्रकार कुल जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की 64 परियोजनाएं वर्तमान में क्रियान्वित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के द्वारा रामकोला में निर्माणाधीन छात्रावास की स्थिति जानी तथा 14 विकास खंडों में निर्माण हो रहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट ली। इस क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि रामकोला, नौरंगिया तथा बिशुनपुरा में अभी विद्यालय का कार्य अनारंभ है तथा पांच स्थानो पर विद्यालय का कार्य पूर्ण हो गया है। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अनारंभ विद्यालयों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु समंधित कार्यदायी संस्था और अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा सभी कार्यदायी संस्थाएं जिनका बजट रिवाइज से संबंधित प्रकरण है, उसका पुनः विश्लेषण किया जाए, जिन परियोजनाओं में काम में डिले (देरी) चल रहा है उनकी समीक्षा बैठक बुलाई जाए तथा जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण है और हैंडओवर में समस्या आ रही है तो स्पष्ट कारण के साथ कार्यदायी संस्था को बुलाएं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उसकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिए तथा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, सब कुछ मानक के अनुरूप होना चाहिए जिनका लोकार्पण या शिलान्यास करना है एक बार निरीक्षण अधिकारी के द्वारा इसकी जांच जरूर कराना सुनिश्चित करें।
इसके लिए निरीक्षण अधिकारी को नियुक्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी फर्म्स के परियोजना प्रबंधक को अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य में अगर कोई समस्या आ रही है तो तत्काल मुझे अवगत कराए तथा निरीक्षण में अगर किसी कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता के अनुरूप कार्य नहीं किया गया तो उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अतः सभी परियोजना प्रबंधक कार्यदायी संस्था के यह सुनिश्चित कर लें की कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप हो, अन्यथा जिम्मेदारी तय करते हुए शासन के निर्देश के क्रम में कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य तथा जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।