18.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

निलंबित चकबंदी लेखपाल और चकबंदी अधिकारी पर दर्ज हुई एफआईआर

-चकबंदी विभाग और अन्य विभागों में मची खलबली

कुशीनगर, 06 अक्टूबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि पैसे के लेनदेन सम्बन्धी वीडियो वायरल होने के क्रम में विगत 30 सितम्बर को निलंबित किए गए भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल अरविंद चौरसिया के ऊपर आज पड़रौना कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि चकबंदी अधिकारी धीरेंद्रजीत सिंह कसया कुशीनगर जो वर्तमान में गोरखपुर में कार्यरत हैं पूर्व में इनके द्वारा कुशीनगर में तैनाती के दौरान थाना हाटा के अंतर्गत ग्रामसभा की (सरकारी भूमि) के अभिलेखों में छेड़ छाड़ कर गलत तरीके से खलिहान, पोखरी आदि ग्राम सभा की भूमि पर संदेहास्पद व त्रुटिपूर्ण तरीके से आदेश पारित कर दिया गया, जिसका चकबंदी निदेशालय द्वारा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा एसओसी को तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश क्रम में दिनांक 19/09/2023 को बंदोबस्त अधिकारी आलोक कुमार द्वारा हाटा कोतवाली में चकबंदी अधिकारी धीरेंद्रजीत सिंह के ऊपर एफआइआर दर्ज करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गलत कार्यों व पैसे का लेनदेन व रिकॉर्ड के साथ त्रुटिपूर्ण व संदेहास्पद तरीके से धोखाधड़ी सहित अन्य कोई भी गम्भीर मामला यदि संज्ञान में आता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles