16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

उपजिलाधिकारी कसया ने वृद्ध मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

कुशीनगर, 01 अक्टूबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में तहसील कसया में उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह ने विधानसभा कुशीनगर के सम्मानित वृद्ध मतदातओं को प्रशस्ति पत्र व श्वेत वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की देश की निर्वाचन प्रक्रिया में आपके निरंतर योगदान के लिए हम कृतज्ञता व्यक्त करते है, जिससे भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के आपके जोश एवं सम्पर्ण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किये हैं। आप बदलते समय के साक्षी है। आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हिलचेयर, रैम्प, निशुल्क परिवहन आदि सहित घर पर ही फॉर्म 12 घ भरकर बैठे बैठे मतदान की सुविधाओ की व्यवस्था किया है।

तहसीलदार कसया ने विधानसभा कुशीनगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा की सदैव की भांति आगामी लोक सभा चुनाव में अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी के लिए भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के निमित एक उदाहरण बने। नायब तहसीलदार शैलेश सिंह ने कहा की विधानसभा कुशीनगर के क्षेत्र में भी शतायु वृद्धजन को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर बृजेश मणि, अरविन्द पति त्रिपाठी, शिवमुरारी लाल श्रीवास्तव, गौरव सिंह, राजन मिश्र र०का०, विश्वदीपक सिंह, बबलू चौधरी, अमित मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles