-तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही टड़वा नहर के पास हुई मुठभेड़
कुशीनगर, 19 सितंबर (ममता तिवारी)। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपही टड़वा नहर के पास रविवार की देर रात पुलिस और पशु तस्कर में मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से पशु तस्कर घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर निवासी आलमगीर के खिलाफ पडरौना कोतवाली, विशुनपुरा और तुर्कपट्टी थाने में पशु तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बताया जा रहा है कि तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और विशुनपुरा के एसएचओ रामसहाय चौहान के नेतृत्व में दोनों थानों की फोर्स सीताराम चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने बिहार की तरफ से आ रहे एक बाइकसवार को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर गांव के रास्ते भागने लगा। दोनों टीमों ने अलग-अलग दिशा से उसे सपही टड़वा नहर के पास घेर लिया। अपने को घिरा देखकर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम आलमगीर बताया गया है, जो पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर का निवासी है। पुलिस ने जिला अस्पताल में उसका इलाज कराया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।