33.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

कुशीनगर: सरकारी योजनाओ के लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि अर्जित करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

वेबवार्ता: कुशीनगर 19 अगस्त! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.08.2022 को साइबर सेल कुशीनगर व थाना को0 पडरौना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 415/22 धारा 419,420 भादवि व 66 डी आईटी का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर साइबर अपराधी विनोद कुमार सिंह उर्फ अशोक पटेल पुत्र पून्य बहादुर सिंह साकिन मकान नं0 75 तिलक नगर मुन्ना कालोनी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को रोडवेज के पश्चिमी गेट व पूर्वी गेट के मध्य से गिरफ्तार कर एक अदद लैपटाप मय चार्जर,06 अदद मोबाइल फोन ,16 अदद फर्जी सिम कार्ड व 12 अदद आधार कार्ड एवं तीन हजार रूपये नगद बरामद किया गया।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी पडरौना ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के रिटेलर, सीएसपी ( ग्राहक सेवा केन्द्र), एयरटेल पेमेन्ट बैंक के केवाईसी वेरीफिकेशन एंव आईआरसीटीसी पर रेलवे टिकट बुंकिग का कार्य करता है।

अभियुक्त सरकारी योजनाओं में लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी एवं धनराशि मिलने के डाटा को प्राप्त करता था तथा रिटेलर आईडी का प्रयोग करके धोखे से अधिकांशतः एयरटेल कम्पनी का सिम किसी दूसरे कम जानकारी व्यक्ति के नाम से जारी करके स्वंय रख लेता था तथा उस नंबर से एयरटेल पेमेन्ट बैंक का एकाउंट खोल लेता था तथा फर्जी तरीके से खोले गये एयरटेल पेमेन्ट बैंक का एकाउन्ट जिस व्यक्ति के नाम से रहता था।

फिर उस खाते को उस व्यक्ति के आधार कार्ड से अपने सीएसपी के आई0डी का प्रयोग करके लिंक कर देता था तथा फर्जी तरीके से निकाले गये उसी सिम पर पेटीएम पेमेन्ट बैंक में आनलाइन किसी दूसरे व्यक्ति का फिंगर प्रिन्ट लेकर आनलाइन केवाईसी वेरिफिकेशन करके सेविंग एकाउन्ट खोलकर उस खाते का सभी एक्सेस अपने पास रख लेता था एवं आधार से लिंक बैंक एकाउन्ट में जो भी सरकारी पैसा आता था उसे फोन पे के माध्यम से फर्जी तरीके से खोले गये पेटीएम पेमेन्ट बैंक के सेविंग एकाउन्ट में ट्रासफर कर देता था तथा बाद में पेटीएम पेमेन्ट बैंक के एकाउन्ट से अपने स्वंय के बैंक खाता में ट्रासफर करके उस पैसे का उपयोग स्टांक मार्केट और IRCTC के माध्यम से रेलवे का फर्जी टिकट बनाने तथा लोगों के रिचार्ज करने में करता था।

उन्होंने बताया कि बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना , सहित नौ पुलिस कर्मी शामिल रहे!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles