कुशीनगर, 12 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशुतस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक मंगलवार को थाना तरया सुजान पुलिस की टीम ने चौकी बहादुरपुर के सामने एनएच 28 के पास एक अदद ट्रक कन्टेनर से तस्करी कर ले जाये जा रहे 25 राशि भैसा जिन्दा, 06 अदद मोबाईल (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये) व एक अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस की बरामदगी करते हुए 05 नफर अन्तर्जनपदीय पशुतस्करों को गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 298/2023 धारा 420, 467, 473 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में मो0 शाकिर पुत्र मोती निवासी कर्मपुर बड़की मण्डी पोस्ट सरगड़ा थाना मुण्डा पाड़ा जनपद मुरादाबाद, जुल्फिकार पुत्र अंसार अनवर निवासी मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी, मुहम्मद नसीम पुत्र शरीफ निवासी नियाजुपुरा थाना मुजफ्फरनगर कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, मोहम्मद इसरार पुत्र रहम इलाही निवासी दरोगा कोठी खुर्जेवाला इमामबाड़ा थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर, मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद मोसीन निवासी गुड़ीनाखुर्द थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर रहे। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 अमित शर्मा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, उ0नि0 विनय कुमार मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 धीरेन्द्र यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 आनन्द कुमार राय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 विसाल यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 वीरेन्द्र गुप्ता थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 श्रीकृष्ण मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 श्रवण यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 राघवेन्द्र सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर शामिल रहे।
—————————————————————-
चोरी की दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार
दुदही। विशुनपुरा पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस बरामद बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान ने बताया कि सूचना पर एसआई आकाश गिरी, कांस्टेबल मानवेंद्र यादव, अंगद यादव, अभिषेक कुमार के साथ गगलवां पुल पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार आते दिखा। पुलिस ने उसे रोकर बाइक का कागजात मांगे, लेकिन आरोपी कागजात दिखा नहीं सका। कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बाइक चोरी होने की स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक और बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बरामद दोनों बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ के कार्रवाई में जुटी है। आरोपी की पहचान राजन मद्धेशिया निवासी ग्राम शाहपुर खलवापट्टी थाना विशुनपुरा के रुप में हुई है।
—————————————————————-
छह पशुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
रामकोला। पुलिस ने मंगलवार को छह गोवंशीय पशुओं के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्हें पशुक्रूरता निवारण अधिनियम में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। रामकोला के थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों का नाम दिलीप पटेल निवासी जुड़ावन छपरा थाना कसया, रामबिलास निवासी ग्राम बभनौली थाना रामकोला, चालक क्यामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम दहवा तुलाहा, मधुबनी जिला पश्चिमी चंपारण है।