कुशीनगर, 16 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पीएनबी छितौनी के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते सीबीआई ने शनिवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुद्रा लोन बढ़ाकर 1.90 हजार देने के नाम पर 27 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने सीबीआई लखनऊ में शिकायत की थी कि लोन के नाम पर शाखा प्रबंधक रिश्वत मांग रहा है। खाताधारक ने पहला लोन 50 हजार रुपये चुका दिया था। ऐसे में सीबीआई लखनऊ की टीम युवक को केमिकलयुक्त रुपये दिए थे। शनिवार को जैसे ही शाखा प्रबंधक ने रिश्वत की रकम पकड़ी। सीबीआई की टीम ने उसे दबोचा लिया। अब शाखा प्रबंधक से बैंक के अंदर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।