कुशीनगर(वेबवार्ता)- थाना तरया सुजान पुलिस ने बहादुरपुर से बिहार जाने वाली रोड के पास से एक अदद बोलेरो वाहन नम्बर BR 01 PG 5458 से 10 पेटी बन्टी बबली देशी शराब कुल 90 लीटर (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 7,20,000/- रुपये) बरामद कर मौके से दो नफर अभियुक्तों बीरबल आलम पुत्र साहब हुसैन निवासी बरनिया गोखुल थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार), जुनैद आलम पुत्र सगीर मियां निवासी बरनिया गोखुल थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज(बिहार) को गिरफ्तार किया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 84/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरयासुजान उ0नि0 गौरव श्रीवास्तव थाना तरया सुजान, का0 विरेन्द्र सिंह थाना तरया सुजान , का0 बृजेश यादव थाना तरया सुजान , का0 विरेन्द्र गुप्ता थाना तरया सुजान शामिल रहे ।