कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी 29 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के जनपद कुशीनगर में सम्भावित आगमन/भ्रमण के दृष्टिगत कमिश्नर रविकुमार एन0जी0, पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे0 रविन्द्र गौंड, जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से क्षेत्रीय विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय के साथ थाना खड्डा क्षेत्रान्तर्गत स्थित कार्यक्रम स्थल तथा होलीपैड,पार्किंग स्थल आदि के तैयारियों के सम्बन्ध में बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समय से तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया । इसके अतिरिक्त कमिश्नर ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाये के संबंध में सभी को कड़े निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, सीएमओ कुशीनगर, उपजिलाधिकारी खड्डा, क्षेत्राधिकारी खड्डा , प्रभारी निरीक्षक खड्डा, पीआरओ सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।