कुशीनगर (वेबवार्ता)- जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में मिट्टी लदी ट्राली और ट्रैक्टर के नीचे आई कक्षा छह की छात्रा की मौत हो गई। वह स्कूल से लौट रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया।
हनुमानगंज गांव निवासी वीरेंद्र मद्धेशिया की पुत्री अनुराधा (12) खड्डा स्थित कांती देवी इंटर कॉलेज से पढ़कर साइकिल से खड्डा-भैसहां मार्ग से लगभग ग्यारह बजे वापस घर लौट रही थीं। इसी बीच वह खड्डा थाना क्षेत्र के तुर्कहां सीएचसी के पास विपरीत दिशा से मिट्टी लेकर तीव्र गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई। उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग उसे आनन-फानन में तुर्कहां सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।