कुशीनगर (वेबवार्ता)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षार्थियों से संवाद किया। जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्टर और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हजारों परीक्षार्थीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव से बचने के लिए बच्चों को गुरु मंत्र दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं। मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक और जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में कुशीनगर के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने आवंटित विद्यालय में स्थानीय छात्र, छात्राएं, शिक्षक और अभिवावकों के साथ सहभागी रहे।उन्होंने बताया कि लीलावती देवी साइंस इण्टर कालेज पकड़ियार में जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र, नेहरू इण्टर कालेज सेमरी सुकरौली में सांसद विजय कुमार दूबे,फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज तमकुहीराज में विधायक डॉ असीम राय, उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना में विधायक मनीष जायसवाल मंटू, वीणा वादिनि इण्टर कालेज पडरौना में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, हनुमान इण्टर कालेज पडरौना में नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष विनय जायसवाल, गोस्वामी तुलसीदास इण्टर कालेज पडरौना में ब्लाक प्रमुख विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव,जेपी इण्टर कालेज रामकोला में विधायक विनय प्रकाश गोंड,पावानगर इण्टर कालेज फाजिलनगर में विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे