22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Kushi Nagar News: पांच सडकों के निर्माण के लिए तीन करोड़ बासठ लाख की मंजूरी

कुशीनगर (वेबवार्ता)-   सदर विधानसभा क्षेत्र की पांच सड़कों की मरम्मत और निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके लिए तीन करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त के रूप में 41.19 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल में ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।
  सदर विधायक की पहल पर पडरौना विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से लुआठहा तक सड़क का निर्माण 53.40 लाख की लागत से कराया जाएगा। इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में 5.34 लाख रुपये जारी किए गए हैं। पचफेड़ा पुल से मंसाछापर डुमरी तक करीब पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण 59.31 लाख की लागत से होगा। इसके निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 6.93 रुपये जारी किए गए हैं।
पडरौना- बकुलहा पटेरा मार्ग निर्माण के लिए 140.98 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए 14.10 लाख रुपये जारी किए गए हैं। 42.64 लाख की लागत से मोतीपुर से विजयी छपरा तक तीन किलोमीटर से अधिक सड़क बनाने के लिए 6.40 और 56.13 लाख रुपये की लागत से मरम्मत होने वाली माघी.कोटिलवा मार्ग के मरम्मत के लिए प्रथम किस्त के रूप में 8.42 रुपये जारी किए गए हैं। इस संबंध में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि  सदर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता में है। इसके लिए बेहतर सड़क का होना जरूरी है। अब तक 50 करोड़ की लागत से सड़क बनाने की स्वीकृति हो चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles