कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविकांत यादव ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, पद हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 22 बी के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों (कुशीनगर, सन्तकबीरनगर, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद, चंदौली, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, जौनपुर, महोबा एवं अमरोहा) हेतु विज्ञप्ति जारी कर पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त जनपदों में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद हेतु पात्र आवेदक दिनांक 28.06.2023 से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 31.07.2023 सायं 5 बजे तक नियत की गयी है।
उक्त पद के आवेदन हेतु नियम व शर्तों की जानकारी हेतु उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाईट www.upsisa.up.nic.in एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर अथवा अन्य उपरोक्त किसी भी जनपद के विधिक सेवा प्राधिकरण से जानकारी प्राप्त की जा सकती है या उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के ई-मेल आई०डी० upsisa@nic.in पर ई-मेल भेजी जा सकती है।