सत्रह बडे़ बकायेदारों के विद्युत लाईन काटे गए, एक लाख से ऊपर जमा कराये गये
कुशीनगर(वेब वार्ता)- कुशीनगर जिले में विद्युत विभाग पडरौना के अधिशासी अभियंता इंद्रराज यादव के निर्देश पर बड़े बकायेदारों के विच्छेदन के क्रम में लमुआ और पांडे देवरिया चौराहे पर सघन विद्युत चेकिंग की गई। यहां 15 उपभोक्ताओं द्वारा 1,06,076 रुपए जमा किए गए और 3,00,583 रुपए के बकाए में 17की लाइन काट दी गई।
इस संबंध मे अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सीएससी पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं । किंतु इसके बाद भी राजस्व वसूली बेहद निराशाजनक है। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही बिना विद्युत बिल जमा किए कनेक्शन चलता पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । चेकिंग टीम में धनंजय मिश्रा ,राजेश पांडे ,अजय दुबे ,मोनू दीक्षित , राजेश आदि उपस्थित रहे।