कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना विकास खंड के सेमरिया खुर्द में पिछले दिनों एक सुरेश गुप्ता की पूरी घर जल कर राख हो गई। आज खुले आसमान में रहने को मजबूर है! या दूसरों के घरों को अपना सहारा बनाने पर मजबूर!
इस घर जले की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई। हल्का लेखपाल कोमल प्रजापति ने मौके का निरीक्षण किया। किन्तु रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजा की नहीं! आज भी सुरेश गुप्ता घर जलने के कारण बेघर हो गया है। वह आज भी दूसरे के घर में दिन रात गुजार रहा है । उसकी घर उजडी़ पड़ीं है। जिला प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पायी! इस गाँव का प्रधान ने बताया की जल्द ही इसको आवास दिलाया जायेगा ।