कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा समन्वयक सचिन कुमार के कुशल निर्देशन में आज 24 जनवरी को विकासखंड पडरौना के ग्राम सभा जंगल बेलवा कटनवार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवतियों के साथ रैली में बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ, पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी, बेटी को अधिकार दो , बेटों जैसा प्यार दो, बेटी नही है कोई बोझ, तुम बदलो अपनी सोच जैसे स्लोगनो के माध्यम से जागरूकता का प्रसार किया गया । इसके साथ ही संगोष्ठी में युवतियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील के साथ ही उन्हें शसक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमे विकासखंड पडरौना के स्वयंसेवक भुवनेश्वर मौर्य, सौम्या जायसवाल, सपना गुप्ता, परितोष दुबे , सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका श्रीमती बबिता देवी, नेहा जायसवाल एवं ग्राम सभा की जागरूक महिलाएं उपस्थित रही।