कुशीनगर (वेब वार्ता)- जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत UPSC/ UPPSC, NEET, JEE, NDA/CDS की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है, जिसका संचालन बुद्धा इण्टरमीडिएट कालेज, कुशीनगर के कमरा नं0 23 व 24 में किया जाता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इच्छुक पात्र छात्र / छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन नीचे दिए गये लिंक अथवा क्यूआर कोड पर स्कैन कर सुनिश्चित करें, तत्पश्चात् एक परीक्षा के माध्यम से उनका चयन किया जायेगा जिसकी जानकारी दूरभाष एवं मेल के माध्यम से दी जायेगी ।
उन्होंने बताया कि पढ़ने हेतु इच्छुक छात्र/छत्राओ हेतु यह एक सुनहरा अवसर है जिसके तहत आप विषय विशेषज्ञों द्वारा अच्छा मार्ग दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। जो लेक्चर छात्र / छात्राओं को प्राईवेट कोचिंग सेण्टर में फीस देकर प्राप्त होता है, यहाॅ पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को नोट्स एवं निःशुल्क पुस्तक भी उपलब्ध करायी जाती है। रजिस्ट्रेशन हेतु दिए गये लिंक एवं क्यूआर कोड