कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब की विक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 20 नवंबर को पटहेरवा ओवरब्रीज के पास से थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा एक अदद पिकप वाहन BR 22 GA 4816 से तस्करी कर ले जायी जा रही 28 पेटी 8 PM फ्रूटी कुल 1344 अदद प्रत्येक 180 ML ( 242 लीटर) (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 5,30,000/-रु0) के साथ एक अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व0 शिवबचन यादव निवासी रामपुर जिवधर महतिनिया बाजार थाना विशम्भरपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानयीय पर मु0अ0सं0 449/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया ! इस गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय थाना पटहेरवा , हे0का0 श्याम सिंह यादव थाना पटहेरवा , सहित नौ पुलिस कर्मी शामिल रहे