कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 27 जनवरी को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मु0अ0सं0 34/23 धारा 376/504/506 भादवि व 3/4पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त अली मोहम्मद पुत्र अदालत साकिन सरपतही बुजुर्ग थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर एवं मु0अ0सं0 185/22 धारा 363 भादवि से संबंधित अभियुक्त अजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व0 वासदेव सिंह साकिन खैरी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया !
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर, उ0नि0 व0उ0नि0 रत्नेश कुमार मौर्य थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर, का0 मिथिलेश कुमार मौर्य थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर, का0 राजेश यादव थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर, का0 इन्द्रेश चौहान थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर शामिल रहे हैं !