तुर्कपट्टी पुलिस ने एक अदद पिकप वाहन से वध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही तीन राशि गोवंशीय पशु बरामद
कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गोवंशीय पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने जंगल घोरठ पुलिया के पास से एक अदद पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही तीन राशि गोवंश व एक अदद लोहे का दाब बरामद कर मौके से दो पशु तस्करों निशार अंसारी पुत्र नबी रसूल, तथा कलामुद्दीन पुत्र नसीम साकिनान दशहवा पुष्पकनगर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 123/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया !बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी, उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना तुर्कपट्टी, उ0नि0 जावेद अहमद थाना तुर्कपट्टी, का0 वरूण यादव थाना तुर्कपट्टी, का0 विरेन्द्र खरवार थाना तुर्कपट्टी, का0 सुधीर कुमार थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर शामिल रहे !