कुल 41 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद
कुशीनगर(वेबवार्ता)– उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध मादक व द्रव्य पदार्थों के निष्कर्षण व परिवहन व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को एनएच 28 पर सलेमगढ बजाज एजेन्सी के पास से थाना तरया सुजान व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने 2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों में अमरजीत चौधरी पुत्र चन्दशेखर चौधरी साकिन रुपही टाड़ थाना भिटहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार, तथा छठ्ठू पटेल पुत्र स्व0 जोगी पटेल साकिन रुपही टाड़ थाना भिटहा जनपद पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 41 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 8,20,000/- रू0) की बरामदगी की । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार थाना पर मु0अ0सं0 119/2023 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर,
उ0नि0 विपिन सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, हे0का0 सनातन सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 राहुल यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 रिषू यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 अनुप पाण्डेय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनर, का0 आदित्य सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, का0 शिवानन्द सिहं स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम जनपद कुशीनगर शामिल रहे !