कुशीनगर(वेब वार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वांछित/वारंटी अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को थाना तमकुहीराज की टीम ने मु0अ0स0 209/2022 धारा 3/5ए/8बी गोबध अधि व 11 पशु क्रुरता अधि से संबंधित वांछित अभियुक्त रोहित गोंड पुत्र रामेश्वर गोंड निवासी भटवलिया थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर तथा 2 अन्य अभियुक्तों में अमिरुल्लाह शेख पुत्र फारुख शेख ग्राम पिपरा कनक बोधा टोला थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर, सफी आलम पुत्र मजीबुल्लाह सा0 पिपरा कनक महरुटोला थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अदद अबैध देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामद की । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 91/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया ! इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध अरविन्द कुमार यादव थाना तमकुहीराज,
उ0नि0 अवधेश कुमार थाना तमकुहीराज, उ0नि0 राजेश कुमार गौतम थाना तमकुहीराज, हे0का0 नरेन्द्र यादव थाना तमकुहीराज,हे0का0 राजेन्द्र वर्मा थाना तमकुहीराज, का0 सचिन विश्वकर्मा थाना तमकुहीराज, का0 राजीव चौधरी थाना तमकुहीराज,
का0 सतीष सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर
शामिल रहे !