26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Kushi Nagar News: जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया : अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन हुआ बाधित

कुशीनगर(वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के जिलाधिकारी ने आज सुबह 8:00 बजे के करीब जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण मोटरसाइकिल चला कर किया । इसका मूल कारण स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर लाने के प्रयास में खुद अपने मोटरसाइकिल चला कर जिला अस्पताल पर पहुचे! निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ओपीडी की लाइन में भी लगे, पर्चा भी कटवाया । इस क्रम में ओपीडी कक्ष का निरीक्षण भी किया गया जहां ताला बंद मिला। जिलाधिकारी ने पोषण पुनर्वास केंद्र, एक्स-रे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, रेडियोलॉजिस्ट कक्ष, टेक्नीशियन कक्ष, महिला वार्ड/पुरुष वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, आपातकालीन वार्ड, प्लास्टर कक्ष, दवा स्टोर रुम, बायोमेट्रिक, पीकू वार्ड समेत अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा शौचालय की साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी गई।निरीक्षण के दौरान कुछ कक्ष में ताला बंद मिला, कुछ जगह स्टाफ और डॉक्टर की उपस्थिति, तो कुछ जगह सफाई कर्मी कार्य करते दिखे। निरीक्षण दौरान सीएमएस भी अपनी कक्ष से अनुपस्थित मिले।
IMG 20230421 WA0112
इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीज व मरीज के परिजनों से भी बातचीत की तथा अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में भी उनसे जाना।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन के वेतन बाधित करने के निर्देश दिए तथा संबंधित के खिलाफ नोटिस के भी निर्देश दिये।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles