. विशिष्टजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित
कुशीनगर(वेबवार्ता)- उदित नारायण डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार देर रात कुशीनगर महोत्सव के तहत गीत. संगीत की धूम मच गई। आयोजन के तेरहवें दिन कलाकारों ने भजन, देवी गीत, पारंपरिक गीत, कृष्णलीलाए ब्रज की रासलीला और फूलों की होली सहित कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक अभिषेक के छाप तिलक सब छिनी रे मोसे नैना मिलाई के गीत से हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि रतनपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि भदंत महेंद्र और नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी लव वर्मा को कुशीनगर गौरव सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि रतनपाल सिंह ने कहा कि जिन कलाकारों को फिल्म, टीवी, यू.ट्यूब और सोशल मीडिया के जरिये देखा.सुना जाता है। उन कलाकारों को मंच पर बुलाकर कुशीनगर महोत्सव समिति युवाओं को सीखने का अवसर दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। नगर पालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने महोत्सव की सराहना करते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया!
लोक कलाकार पडरौना की अनामिका गुप्ता ने आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया श्वेता सिंह ने सत्यम शिवम सुंदरम सुनाकर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। इसके बाद राधेश्याम त्यागी ने हरि के भजन ना कइलाए घर के ना घाट के भइल सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। सुनील मिश्रा ने शिव पर आधारित भजन सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। इसके बाद रागिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनकी टीम ने कृष्ण लीला की प्रस्तुति कर ब्रज जैसा माहौल बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजन विनय राय ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन संयुक्त रूप से प्रभुनाथ राय दाढ़ी व राधेश्याम त्यागी ने किया। इस अवसर पर राकेश जायसवाल, दिनेश तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी ,राज कुमार गिरी और अमित शाही आदि उपस्थित थे।
महोत्सव के 13वें दिन गायक ,अभिनेता रितेश पांडेय, अभिनेत्री स्नेह उपाध्याय, ऋतु सिंह व अर्चना तिवारी मौजूद रहीं। रितेश पांडेय ने भजन माई तू जब माने लगलू त सब केहू माने लागल के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सबसे निक बाटे सइयां किसानी खुशी बाटे रउआ गउवे में बानी भाव गीत सुनाकर गांव की महिलाओं को भावविभोर किया। जा ए चंदा ले आवा खबरिया सुनाया। रितेश के गीतों पर अभिनेत्री ऋतु ठुमके लगाती रहीं। हेलो कौन हम बोल रहे पर गीत को रितेश व स्नेह ने इस मंच से गाकर सुनाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा। स्नेह उपाध्याय ने अपने गीत अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विॎविनोदिनि नन्दिनुते गिरिवरविन्ध्यशिरोऽधिनिवासिनिविष्णुविलासिनि जिष्णुनुते सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद निक लागे टिकुलिया गोरखपुर के गीत की प्रस्तुति दी। अर्चना तिवारी ने बजिया वैद क्या जाने मुझे दिल की बीमारी है भजन प्रस्तुत किया।