30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Kushi Nagar News: कूटरचित दस्तावेज व आधार कार्ड के माध्यम से फ्राड करने वाले गैंग का पर्दाफाश

कुशीनगर (वेब वार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना विशुनपुरा व साइबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा छोटी गोड़रिया तिराहा से मुखबिर की सूचना पर लोगो को विदेशो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे बड़ी मात्रा में धन ऐंठकर उनको कूटरचित दस्तावेज आनलाइन इलेक्ट्रानिक उपकरणो से इडिट कर व फर्जी मुहरो की सहायता से पासपोर्ट बनाकर उनको ठगने वाले शातिर साइबर ठग हरेन्द्र यादव पुत्र हीरालाल यादव सा0 पुरैना कटेया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, हाल मुकाम ब्लाक रोड तमकुहीराज मकान मालिक नरेश गोड़ के मकान में किराये पर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, तथा अंकित गोड़ पुत्र गणेश गोड़ सा0 ब्लाक रोड तमकुहीराज थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर 21 अदद फर्जी मुहरे (कूटरचित सरकारी / गैर सरकारी), रूपये 103000/- (एक लाख तीन हजार) नकद, पासपोर्ट 32 अदद भिन्न-भिन्न (नामो से), दो अदद लैपटाप(डेल व एचपी कम्पनी के), 10 अदद फर्जी आधार कार्ड, 10 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद डेस्कटाप, 01 अदद कैमरा (कैनन कम्पनी का), 01 अदद प्रिंटर, 01 अदद बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट स्कैनर, 01 अदद कीबोर्ड मय माउस, 01 अदद सीपीयू आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण, कुल 87 अदद प्रपत्र, अपराध में प्रयुक्त 06 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनियों के, अपराध में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामदगी की।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 में धारा 66 सी व डी आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
इस संबंध में पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने इस पर्दाफाश के बारे में बताया किअभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग जनता के भोले भाले लोगो को विदेशो में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे अधिक से अधिक धन ऐंठकर उनको कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ऐसे तमाम विदेशियों कम्पनियों के आफर लेटर/सर्विस सर्टिफिकेट/इलेक्ट्रानिक बीजा व अन्य कम्पनियो के महत्वपूर्ण कागजात स्कैन/स्क्रीनशाट लेकर तथा इडिट करके उनकी सहायता से प्रिंट आउट निकालकर फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर कूटरचित दस्तावेज की सहायता से लोगो को विश्वास में लेकर तथा उनसे प्रति व्यक्ति एक लाख बीस हजार रूपये फीस के रूप में लेकर टूरिस्ट बीजा पर उनको विदेशो में नौकरी लगवाने के नाम पर भेज देते हैं जिससे ये लोग तय समय-सीमा पर बिना नौकरी के ही वापस आ जाते है कुछ लोग वहीं पर फस जाते है तथा हम लोग अपना ठिकाना बदल देते है तथा नए ग्राहको को अपना शिकार बनाने के लिए ढूंढते है अब तक हम लोगो ने करीब 1500 (डेढ़ हजार) लोगो को अपना शिकार बनाया है। 
पुलिस कप्तान ने बताया कि -्आ्धार कार्ड के डेटा को क्यूआर जनरेटर के माध्यम से लोगों की आवश्यकता अनुसार इडिट कर बदल देते है जैसे किसी व्यक्ति को शादी-विवाह, खेल कोटा में नौकरी हेतु उम्र की समय सीमा को घटवाना/बढ़वाना हो या पता बदलवाना हो या किसी फर्जी कार्य हेतु नाम आदि बदलवाना हो तो इस काम के बदले लोगों से अच्छी रकम बसूल करते हैं। तथा क्यूआर जनरेटर के मांध्यम से आधार कार्ड में एक नया ही क्यूआरकोड अंकित कर लेते हैं। 
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 गिरिजेश उपाध्याय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर,, प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त साइबर सेल जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अवनीश कुमार यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, कंम्प्यूटर आ0 ग्रेड ए. सुशील कुमार सिंह सर्विलांस सेल कुशीनगर, का0 विजय चौधरी साइबर सेल जनपद कुशीनगर, का0 अखिलेश गुप्ता साइबर सेल जनपद कुशीनगर, म0कां नेहा यादव साइबर सेल जनपद कुशीनगर, का0 प्रशान्त कुमार मिश्रा साइबर सेल जनपद कुशीनगर, का0 अमित गुप्ता साइबर सेल जनपद कुशीनगर, क0आ0 विनोद सरोजा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, का0 विकास यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, का0 सत्यम राय थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, का0 रत्नाकर सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर शामिल रहे  । 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles