26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Kushi Nagar News: कुशीनगर का पडरौना नगर विकास की ओर अग्रसर

कुशीनगर  23 अप्रैल(वेबवार्ता)- चलिए अगर बात विकास की ही हो रही है तो विकास की ही बात कर लेते है , 
  जब पडरौना नगर की महिलाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनके लिए स्वरोजगार की शुरुआत की गई है तो उत्तर मिला कि विनय जायसवाल की अध्यक्षता में नगरपालिका द्वारा किया गया । दोना पत्तल मशीन,सिलाई केंद्र खोले गए! जहां महिलाएं अपने लिए स्वरोजगार की शुरुआत करके आत्मनिर्भर बन सकें । बीमार पीड़ित वंचित की सहायता के लिए वैनिटी वैन एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की।  बीमार लोगों की सहायता के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा की सुविधा उपलब्ध करवाई,वैनिटी वैन का उपहार दिया यात्रियों के लिए  पढ़ाई के लिए ज्ञान अर्जित करने के लिए पुस्तकालय खुलवाया ।।जहां कोई महिला या पुरुष शिक्षा से वंचित न रह जाएं,पडरौना में शिक्षा का विस्तार हो इसके लिए पुस्तकालय का संकल्प पूरा किया  ।
कुओं में जिनमे पानी नहीं था,एकदम जर्जर होकर सूख गए थे उनका पुनः जीर्णोउद्धार करवाया गया और उसे सुंदर रंगों के रंगवाकर उसकी उसकी शोभा बढ़ाई  पहले गईं! भद्दी और टूटी फूटी सी दिखने वाली नगरपालिका भवन को भगवा रंग में रंगवाकार पुनः उसे सुंदर और आकर्षित बनाया गया।जिससे की अब नगरपालिका भवन शान से भगवा रंग में चमकती है ।
   आने वाले नगरपालिका के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विनय जायसवाल ज को भारी मतों से विजयी बनाकर पडरौना को ऐसे ही शानदार चमकदार और विकास से सुसज्जित बनाइए. ।
उक्त अपील आई टी विभाग कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर  सांसद  विजय कुमार दुबे के द्वारा किया गया । 
  आज लोकसभा क्षेत्र कुशीनगर अन्तर्गत पडरौना विधानसभा  के नगर पालिका परिषद पडरौना में भाजपा प्रत्याशी विनय जायसवाल के पक्ष में आयोजित भाजपा आई टी विभाग कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सभी पार्टी पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण सहित स्थानीय नगर वासियों से भाजपा प्रत्याशी को प्रचण्ड विजय श्री दिलाने की अपील की। सांसद विजय कुमार दुबे नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी विनय जायसवाल घवन जायसवाल छात्र नेता रामेश्वर कुशवाहा, सहित सभी सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सम्मिलित रहे  ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles