कुशीनगर (वेब वार्ता)- जिलाधिकारी और जिला जज ने बृहस्पतिवार को दीवानी न्यायालय और कसया स्थित वाह्य नायालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह और डीएम रमेश रंजन ने निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर में पेयजलए शौचालयए सड़कए शेल्टरए आरओ वाटर और परिसर स्थित भवनों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने एडीएम देवीदयाल वर्मा को रविंद्र नगर धुस स्थित न्यायालय परिसर और कसया एसडीएम रत्नीका श्रीवास्तव व कुशीनगर नगर पालिका ईओ प्रेमशंकर गुप्ता को बाह्य न्यायालय कसया में साफ.सफाई समेत अन्य सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।