25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Kushi Nagar News: आग लगने से चार बच्चों समेत सात लोगों की हुई मौत

कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले मे बुधवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया । आग लगने से 4 बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई ।।इसमें एक ही परिवार के 5 लोग हैं । इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और मृतक परिवार को 4-4 लाख रुपया सहायता देने की घोषणा की है ।
कुशीनगर जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव के एक घर में बुधवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई । इसमें एक ही परिवार के 4 मासूमों समेत 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक 13 साल की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई । माघी मठिया निवासी शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है । वह ऑटो चला कर परिवार को भरण पोषण करता है। रोज की तरह बुधवार को भी सुबह ऑटो लेकर निकल गया । घर में इसकी पत्नी फातिमा 30 वर्ष बेटियां कुलसुम 13 वर्ष, रोकई 6 वर्ष ,आयशा 4 वर्ष ,अमीना दो वर्ष, खतीजा 2 महीने, दादा सफीक 72 वर्ष ,व दादी मोती रानी 68 वर्ष मौजूद थी। दोपहर में तेज हवा चलने के दौरान सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे । घर के बाहर झोपड़ी डाल रखी थी। दोपहर बाद करीब 3:00 बजे इसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगी।।आग की लपटें झोपड़ी को निकलने के बाद पक्के मकान तक पहुंच गए । जहां सभी सो रहे थे। जब तक उनकी नींद खुलती तब तक सभी आग में बुरी तरह से गिर चुके थे । चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे पंपसेट जलाकर पानी फेंकने का क्रम शुरू किया । जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक फातिमा उसकी बेटियां रोकई ,आयशा ,अमीना व खतीजा जलकर मौत हो चुकी थी । गंभीर रूप से झुलसे सफीक, मोती रानी व कुलसुम को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया । जहां पहुंचने के बाद कुछ देर बाद डॉक्टरों ने सफीक व मोती रानी को भी मृत घोषित कर दिया ।।मौके पर जिला अधिकारी रमेश रंजन पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने सभी मृतकों को परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री की तरफ से चार चार लाख मृतकों को मुआवजा की घोषणा की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles