कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 29 जनवरी को गोड़रिया के आगे बंजारी टोला मोड़ पर बड़ी नहर के पास से मु0अ0सं0 45/2023 धारा 393/307/323 भादवि0 व 7/25/27Arms Act व 7 CLA ACT से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह ग्राम चन्दर पुर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक अदद मोबाइल ओप्पो A17 व एक अदद मोटरसाईकिल टी0वी0एस स्पोर्ट UP57 AD 5651 बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया ! बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 महेन्द्र राम प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आलोक यादव प्रभारी स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि लालबहादुर शर्मा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, का0 चंचल यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर शामिल रहे!