21.1 C
New Delhi
Tuesday, March 21, 2023

Kushi Nagar News:नवनिर्मित भवन आरसीसी सेंटर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण 

कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर विकासखंड बिशनपुरा अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा स्थित नवनिर्मित भवन आरसीसी सेंटर का जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान आरसीसी सेंटर में कूड़ा एकत्रित किए जाने के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से पूछताछ की गई तथा भवन तैयार होने के उपरांत भी कूड़ा एकत्रित न किए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रति घोर नाराजगी व्यक्त की गई! उन्होंने निर्देशित किया कि तत्काल कूड़ा एकत्रित किए जाने का कार्य शुरू कराएं । इस अवसर पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामसभा की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।  ग्राम सभा में विद्यालयों की जानकारी भी ली गई। ग्राम प्रधान द्वारा जल निकासी प्रमुख समस्या बताई गई जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी पड़रौना को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गांव में स्वास्थ्य की सुविधा ना होने की जानकारी पर उन्होने  मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित  विकलांग (जिसके शरीर का कोई अंग स्थिर नही होने के कारण) द्वारा मौके पर उपस्थित होकर आधार बनवाये जाने व पेंशन आदि की सुविधा मुहैय्या कराने सम्बंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर पूरी जानकारी लेने पश्चात जिलाधिकारी ने सम्बंधित को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा से जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव डीसी मनरेगा तथा खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles