कुशीनगर (वेबवार्ता)- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना तमकुहीराज पुलिस ने चखनी दुखी नहर पुलिया शिव कुशवाहा के दुकान के सामने एक अदद चोरी की अपाची मोटरसाइकिल वाहन नं0 BR 06 AR 8562 (कीमत लगभग 90,000/- रु0) के साथ एक अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र पहवारी यादव साकिन मथौली थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया । अभियुक्त द्वारा उक्त मोटरसाइकिल बिहार से चुराया गया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 120/2023 धारा 411/414 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया ! इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर , उ0नि0 बादशाह सिंह थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर , उ0नि0 अवधेश कुमार थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, का0 प्रमोद सरोज थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर,
का0 गोपीनाथ थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर, का0 अरविन्द कुमार थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर शामिल रहे !