झांसी(वेब वार्ता) – वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की भूमि नगरी में नगर निकाय चुनाव में भाजपा के लिए विजय का आशीर्वाद मांगने पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नया नारा नारा लगाते हुए कहा कि 13 मई सपा, बसपा व कांग्रेस गई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को राजनीति में लाने का अपराध सपा ने ही किया है। झांसी की जनता से उन्होंने एक बार फिर नगर निकाय चुनाव में विजय दिलाकर विकास की गति को और तेज करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सपा ने अपने रिश्तेदार से याचिका दायर करवाकर पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बिना चुनाव करवाने का प्रयास किया था। तब हमने कहा था कि चाहे देर हो जाए लेकिन पिछड़ा वर्ग के बिना चुनाव नहीं होगा। आपको बता दें कि 27 प्रतिशत आरक्षण सहित चुनाव हो रहा है। ये 9 दिन चुनाव की नवरात्रि के पर्व की तरह मनाएं। उन्होंने कहा कि 2024 में भी सपा, बसपा व कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का काम आपके कंधों पर सौंप रहा हूं। 2024 में सारा विपक्ष एक होने के बाद भी कमल खिलेगा। अपराधियो को राजनीति में लाने का अपराध किसी ने किया तो वह सपा ने किया। 2047 तक जब स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष तक टिक नहीं पाएंगे।
आप सब के आशीर्वाद से ही आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में,उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार है और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जिम्मेदारी आपके ऊपर है। जिसके लिए आप 4 तारीख को मतदान करने वाले है। कोई विरोधी आपका उतना सम्मान नहीं कर सकता जितना भाजपा करती है। आप कमल खिलाते हो तो सुशासन और विकास की गारंटी होती है। यहां नगर निगम झांसी में बिहारी लाल आर्य अपनी बहुत सारी बातें कहना चाहते थे और जो भी हमारे पार्षद पद के प्रत्याशी हैं जो समस्याएं प्राथमिकता केआधार पर हैं उनका समाधान करवाने का काम चुनाव के तत्काल बाद किया जाएगा। मंच पर मंत्री व चुनाव प्रभारी बेबी रानी मौर्य, सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा उपस्थित रहे।