33.1 C
New Delhi
Tuesday, October 3, 2023

Jhansi News: युवतियों को बंधक बना कर पीटा, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी(वेबवार्ता)- भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष की घिनौनी करतूत  सामने आई है। लड़की के पिता के इलाज में मदद करने वाले भीम आर्मी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने चार बहनों को न सिर्फ बंधक बनाया बल्कि उनके साथ अश्लील हरकतें भी की। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बहनों को नेता के यहां से बंधन मुक्त कराकर थाने ले आई। जहाँ लड़की की तहरीर पर पुलिस ने  नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झांसी के प्रेमनगर के मोहल्ला प्रतापपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ समय पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे उनके इलाज में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मौनी शाक्य व इनके साथी जीतू शाक्य ने कई जगह मदद की थी जब पिता ठीक होकर घर आ गए तो मोनी शाक्य ने उससे जरूरत पड़ने पर 40 हजार रुपए  उससे उधार लिए थे। पिछले दिनों उसके पिता की मौत हो गई इस पर युवती ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर  मोनी शाक्य से उधार दिए अपने रुपए वापस मांगे इस पर उसने रुपए देने से पहले तो इन्कार कर दिया। लेकिन जब बार बार पैसे की मांग की गयी तो उसे अपने घर यह कहते हुए बुलाया कि वह आज रुपए वापस दे देगा। इस पर युवती अपनी तीनों बहनों के साथ उसके घर पर पहुंच गयी। घर पर मौनी शाक्य और उसके साथियों ने बहनों को एक कमरे में बंद लिया और उनको धमकाते हुए अश्लील हरकतें करने लगा  विरोध करने पर सभी की बेल्ट और डंडों से पिटाई करते हुए धमकाया जब घर मे से युवतियों सहित कई लोगों की आबाज बाहर आने लगी तो किसी अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बहनों को वहां से मुक्त कराया उक्त नेता बाद में थाने आकर पीड़िता की तहरीर पर आरोपी महावीरपुरा निवासी भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मौनी शाक्य, जीतू शाक्य व सोनू शाक्य के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करते हुए अश्लील हरकतें करने आदि आरोप के तहत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles