झांसी(वेब वार्ता)- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में अनेकों देश एवं विदेश के विश्वविद्यालय से एमओयू किए गए हैं। इसी का प्रतिफल है कि मलेशिया के विश्वविद्यालय तुम हुसैन ऑन में विश्वविद्यालय के दो शिक्षक एवं छह छात्र 14 मई से 22 मई तक मोबिलिटी बियोंड बॉर्डर्स कार्यशाला में भाग लेंगे। इसके पूर्व मलेशिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यूसॉरी युसूफ ने दिसंबर माह में बुंदेलखंड विद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रसायन कार्यशाला में भाग लिया था। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से रसायन विभाग की डॉ रेखा लगरखा एवं डॉ प्रकाश चंद्रा अपना व्याख्यान देंगे उनके साथ पीएचडी स्कॉलर ऐश्वर्या यादव, स्निग्धा मोइत्रा, विजया झा रसायन विभाग, पुष्पेंद्र सैनी, आदर्श दीक्षित फॉरेंसिक विभाग, वेदांत तिवारी भौतिकी विभाग सहभागिता करेंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, प्रोफेसर एसपी सिंह, डीन साइंस प्रोफेसर आरके सैनी, समन्वयक रसायन विभाग डॉक्टर चित्रगुप्ता समन्वय फॉरेंसिक विभाग डॉक्टर अनू सिंगला ने सभी को अकादमीक यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी।