झांसी(वेब वार्ता)- बुंदेलखंड डिग्री कालेज के स्ट्रॉन्ग रूम की रात को अचानक बिजली गुल हो गयी बिजली गुल होने की सूचना मेयर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रतियासी को हुई तो सपा व बीजेपी प्रतियासी तुरंत स्ट्रॉग रूम पर आ गए और बिजली जाने का कारण जानने लगे पुलिस दुरा कारण बताने पर जब बीजेपी प्रतियासी सन्तुष्ट नही हुए तो उन्होंने पुलिस प्रसासन को उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने ड्यूटी पर तैनात एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और को सिटी राजेश कुमार को धमकी देते हुए कहा कि अभी मैं मुख्यमंत्री से बात करता हूं तुम लोगों के लिए बिहारी यही नही रुके बल्कि एसपी सिटी से बोले आपके अंदर जाने के बाद स्ट्रांग रूम की लाइट क्यों गई?
वही स्ट्रांग रूम पहुंचे सपा प्रत्याशी सतीश जतारिया ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी यहां पर दबाव बनाने आए थे।