झांसी(वेबवार्ता)- बबीना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पिछले दिनों हुई लूट का बरामद किया है।
आपको बता दें कि 12 अप्रैल झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के भेल कस्बे में सर्राफा व्यापारी मुन्ना लाल के साथ हुई लूट की घटना हुई थी। जिसके आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगतार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बैदोरा के पास से कुछ बदमाश गुजर रहे हैं। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां दो बाईकों पर सवार चार बदमाश नजर आए।
जब पुलिस ने बाइक सवारों को रोका तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार पूछतांछ में बदमाशों ने अपना नाम गिरवर राजपूत और ओम बाबू यादव बताया। बदमाशों के कब्जे से 200 ग्राम सोना और नकदी, तमंचा व बाइक बरामद की गई। वहीं दो बदमाश भागने में सफल हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।