झांसी (वेबवार्ता)- एक रोड एक्सीडेंट में देवरानी और जेठानी की मौत हो गयी है झांसी से ललितपुर जाने बाले हाईवे पर बनगांय गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर सवार जेठानी और देवरानी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मप्र की चकरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए झाँसी मेडिकल भेजा।
झांसी के सीपरी बाजार के अंबाबाय निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि वह भांजे की शादी में शामिल होने के लिये अंबाबाय से चकरपुर बाइक से जा रहे थे। बाइक पर उसके साथ उसका जीजा भी था जबकि दूसरी बाइक पर उसका चचेरा भाई जुझार सिंह, भाभी रानी छोटे भाई की पत्नी पूजा बैठी थी। दोनों बाइक सवार जब झांसी-ललितपुर हाईवे पर गांव बनगांय के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसकी बाइक को ओवरटेक किया और आगे चल रहे चचेरे भाई की बाइक में टक्कर मार दी । इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े कंटेनर के पिछले पहिया रानी व पूजा को रौंदता हुआ चला गया । जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चचेरे भाई जुझार जो बाइक चला रहा था वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी। हादसे में घायल युवक को एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक देख उसे झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।