झाँसी(वेबवार्ता)- भाजपा के प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य के निकाय चुनाव की जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले जो लोग सत्ता में रहे उन्होंने बुंदेलखंड की तरफ झांका तक नहीं। उनके गुर्गे संसाधनों को लूटते रहे। लेकिन जब भाजपा सत्ता में आई तो यहाँ के लिए योजनाओं का अंबार लग गया। सूखे की पहचान बन चुके बुंदेलखंड में अब हर घर तक पानी पहुचाने का काम हो रहा है। हम बुंदेलखंड को हरा-भरा कर देश का स्वर्ग बना देंगे। योगी ने कहा कि हम गुंडों को सीना तानकर नहीं चलने देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कॉरिडोर, बुंदेलखंड औद्योगिक अथॉरिटी के जरिये हम नौजवान रोजगार का इंतजाम कर रहे हैं। भाई बहन और बुआ बबुआ की इस क्षेत्र को बिजली तक नहीं दे पायीं, लेकिन हमने कर दिखाया। सपा, बसपा युवाओं के हाथ में तमंचे देते थे, हमने टैबलेट दिए हैं। गुंडे शोहदे पहले वसूली करते थे, अब वह जेल में हैं। भाजपा ने तय किया है कि हम गरीब और शरीफ को छेड़ेंगे नहीं और गुंडों माफियाओं को छोड़ेंगे नहीं मुख्यमंत्री ने कहा आप मेयर सहित सभी भाजपा प्रत्याशियों को जिताइये, हम पैसे की कमी नहीं होने देंगे।
सीएम योगी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हमने गुर्गों को जेल भेजा है, और गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत जिस दिन फिर धरने पर बैठेंगे तो बचे गुर्गे भी जेल चले जायेंगे। सीएम की इस बात पर जमकर तालियां बजीं।