26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Jhansi News: अमिताभ ठाकुर ने किया  असद और गुलाम एनकाउंटर स्थल का निरीक्षण 

झांसी(वेबवार्ता)-  भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज कुख्यात माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद और उसके शूटर गुलाम का झांसी के थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत पारीछा के जंगल में हुए एनकाउंटर के सीन को रिक्रिएशन कर जांच पड़ताल की और तथ्यों को जुटाया।
VideoCapture 20230429 131101 1
गौरतलब है कि माफिया पुत्र असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने पर अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के मामले में गंभीर सवाल खड़े करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से इस मामले में शिकायत की थी। जिसके चलते आज अमिताभ ठाकुर ने झांसी बड़ागांव थाना क्षेत्र पारीछा में उस घटना स्थल पर पहुंचे जहां 13 अप्रैल को असद और गुलाम एनकाउंटर में ढेर हुए थे। उक्त घटना स्थल पर उन्होंने लेटकर सीन रीक्रिएट किया जिस तरह घटना हुई थी। उन्होंने गहनता से निरीक्षण करते हुए तथ्यों को एकत्रित किया। उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कोर्ट तक जाने की कही। उन्होंने डिप्टी एसपी एसटीएफ नवेंदु कुमार द्वारा झांसी में दर्ज कराए गए तीन एफआईआर और एसटीएफ द्वारा इस संबंध में जारी किए गए मौके के विभिन्न फोटोग्राफ के आधार पर 12 संदेह के बिंदु बताए हैं। उन्होंने कहा है कि यह सारे बिंदु इस एनकाउंटर की सत्यता पर गंभीर सवाल उठाते हैं।
VideoCapture 20230429 131153
इन बिंदुओं में एसटीएफ द्वारा एफआईआर में मौके पर असद और गुलाम के जिंदा रहने के दावे, मौके पर इन दोनों के शरीर की पोजीशन, खुद घटनास्थल की स्थिति, घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल की स्थिति, मृतकों द्वारा पिस्तौल के पकड़े जाने की स्थिति आदि के आधार पर रखे गए सवाल शामिल हैं।
VideoCapture 20230429 131122
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राज्य या किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति को मारने का अधिकार नहीं है और किसी भी व्यक्ति की जान मात्र न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार ही ली जा सकती है। किसी व्यक्ति के दुर्दांत अपराधी होने के नाम पर उसे मारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी स्थिति पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यवस्था पूरी तरह अराजक हो जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles