22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

Jaunpur News: यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का बहिष्कार करेगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

जौनपुर(वेबवार्ता)- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आन्दोलन की राह पर निकले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी यूपी बोर्ड की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के बहिष्कार की रणनीति को अम्लीजामा पहनाने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की एक बैठक सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में संपन्न हुई।

बैठक में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार करने के प्रांतीय संगठन एवम् अन्य संगठनों की समन्वय समिति द्वारा लिए गए निर्णय को सफल बनाने की रणनीति पर मंथन किया गया। जौनपुर में सभी 6 मूल्यांकन केंद्र पर सक्रिय सदस्यों की एक टोली बहिष्कार को सफल बनाने हेतु सक्रिय योगदान देगी। जिसका अध्यक्ष जिला स्तर का एक पदाधिकारी टीम का सदस्य अवश्य मौजूद होगा। जनक कुमारी इंटर कालेज में प्रभारी दिनेश चक्रवर्ती,नगर पालिका इंटर कॉलेज में जयप्रकाश सिंह, मोहम्मद हसन इंटर कालेज में डा. प्रविंद सिंह,शिया इंटर कालेज में धर्मेंद्र शुक्ला तथा राजेश यादव, टी0 डी0 इंटर कालेज में रामप्रकाश सिंह एवम् जीजीआईसी में आंदोलन के प्रभारी ब्रह्मदेव यादव होगे।
प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व प्रतिबद्ध है।आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है जिससे हम कुछ हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles