पीयू का प्रतिनिधिमंडल गुरु नानक कॉलेज चेन्नई पहुंचा
जौनपुर(वेबवार्ता)- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल आईक्यूएसी कोआर्डिनटर प्रो. मानस पांडेय के नेतृत्व में चेन्नई के गुरु नानक ऑटोनोमस कॉलेज में मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत इंटर इंस्टीट्यूशनल अकैडमिक एंड अडमिनिस्ट्रेव क्वालिटी इंप्रूवमेंट कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इसमें गुरु नानक कॉलेज के एनसीसी, एनएसएस एनवायरमेंट क्लब स्टूडेंट काउंसिल के बच्चों ने स्वागत किया । इसके उपरांत उद्घाटन सत्र में प्रो मानस पांडे ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के आई क्यू ए सी की उपलब्धियों और अपने विश्वविद्यालय की विशिष्ट कार्यक्षेत्र शोध एवं डिस्टिंक्टिवेनेस के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया । इसके बाद गुरु नानक कॉलेज की प्रिंसिपल एवं वाइस प्रिंसिपल नोडल ऑफिसर डॉ. डॉली सभी प्रकार के उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण किया । डॉ मनोज पाण्डे ने दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू के तहत किये गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। इसके उपरांत तकनीकी सत्र में पुनीत कुमार धवन के द्वारा नैक क्राइटेरिया एक प्रस्तुतीकरण किया गया। एस एस आर कैसे हमें तैयार करना है, इस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
तदोपरांत डॉ धर्मेंद्र सिंह द्वारा क्राइटेरिया दो से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई । क्रैटेरिया तीन के लिए प्रो प्रदीप कुमार द्वारा क्रैटेरिया 3 की एस एस आर प्रगति के विषय में गहन चर्चा की । मानस पांडे ने शोध एवं उसकी गुणवत्ता पर चर्चा किया। सुजीत कुमार चौरसिया ने कहा कि नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संभावनाएं हैं और कैसे हम उसको अपने शोध के द्वारा जनमानस के उपयोग में लाया जाए उस पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में प्रो मानस पांडे, प्रो. प्रो प्रदीप कुमार प्रो. रजनीश भास्कर,डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ गिरधर मिश्र, डा.पुनीत धवन आलोक कुमार वर्मा सुजीत कुमार चौरसिया सहित 10 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एवं श्री मनजीत सिंह नायक जनरल सेक्रेटरी गुरु नानक कॉलेज डॉ स्वाति पालीवाल आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर गुरु नानक कॉलेज प्रिंसिपल एमजी रघुनाथन सावित्री स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।