25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

Jaunpur News:महासम्मेलन में शामिल होने की शिक्षामित्रों ने की बैठक, बनाई रणनीत

मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर(वेबवार्ता)-  सटवां स्थित खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश यादव व जिला संरक्षक दिलीप कुमार के निर्देशानुसार ब्लाक अध्यक्ष मनोज गौड़ की अध्यक्षता में बैठक कर रमाबाई अम्बेडकर मैदान लखनऊ में आगामी 20 फरवरी को आयोजित महासम्मेलन में शामिल होने की रणनीति पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। ये जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हिमकर ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

  इस दौरान वक्ताओं ने लखनऊ में आयोजित महासम्मेलन की सफलता के लिए मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र से भारी संख्या में शिक्षा मित्रों से शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार गौड़, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विभा सिंह , सिद्धार्थ त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी हिमकर पाण्डेय आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार गौड़ एवं संचालन राकेश पांडेय ने किया। इस दौरान राम अकबाल मौर्य, शिवशंकर पांडेय,राकेश पांडेय, अरविंद तिवारी, नवेंद्र सिंह, अमृत लाल पटेल, श्याम शंकर दूबे,शेष बाबू पांडेय, राजेश कुमार, विभा सिंह, शशिकला, मधुरानी मिश्रा, मिनाक्षी मिश्रा आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles