खेतासराय/जौनपुर (वेबवार्ता)- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के सुपरवाइजर हरि महाशय यादव का गुरुवार की रात्रि दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह उसरबस्ती शाहगंज के निवासी थे। उनके निधन की खबर लगते ही पीएचसी के डाक्टर व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें डा.मसूद अहमद खान, डा.सुधाकर चौहान, डा.फिरदौस, डा.फैजान अहमद, अजय सिंह, राहुल यादव, सुजीत मौर्या, अवधेश तिवारी, अंकुर श्रीवास्तव, गुलाब यादव, शाहनवाज़ अहमद, अशोक कुशवाहा, शैलेश मौर्या उपास्थि रहे।