जौनपुर(वेबवार्ता)- रामपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी इंटर कॉलेज जमालपुर में अपनी बड़ी बहन की जगह परीक्षा दे रही एक छात्रा गिरफ्तार।
हैरत बात है कि इस जालसाजी को कॉलज प्रशासन पकड़ने में नाकाम रहा। ग्रामीणों की इनपुट पर इसका खुलासा हो सका है। गुरुवार की सुबह यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई पहले दिन हाई स्कूल का हिंदी का पेपर था।
राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज जमालापुर में अपनी चचेरी बहन की जगह परीक्षा दे रही श्रेया प्रजापति को ग्रामीणों की सूचना पर कॉलेज प्रशासन ने पकड़कर f.i.r. दर्ज कराया गया।
केंद्र व्यवस्थापक सूर्यभान सिंह ने बताया कि हाई स्कूल की छात्रा नन्दनी प्रजापति की जगह उसकी चचेरी बहन श्रेया प्रजापति परीक्षा दे रही थी,
पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति के कहने पर वह परीक्षा दे रही थी , प्रधानों ने उसे पूरा भरोसा दिलाया था कि कोई कार्यवाही नहीं होगी जिसके कारण उसने यह गलत कदम उठाया ।कॉलेज प्रशासन नकल को रोकने के लिए और फर्जी परीक्षार्थियों को चेक करने के लिए गेट पर 10 टीचरों की टीम लगाई गई थी, लेकिन आधार कार्ड और प्रेवश पत्र पर लगी फोटो स्पष्ट न होने के कारण वह पकड़ी नहीं जा सकी। ग्रामीणों की सूचना पर चेक किया गया तो यह छात्रा फर्जी निकली।