जौनपुर(वेबवार्ता)-तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर उत्तर प्रदेश शस्य विज्ञान विभाग में एमएससी कृषि तृतीय सेमेस्टर का सेमिनार दिनांक 13 2 2023 से चल रहा है जिसका आज तीसरा दिन है जिसमें क्रमशः अलका कुमारी ,अर्पणा भारती ,दीक्षा मौर्य,नेहा मौर्या दिनांक 15 2 2023 को साक्षी सिंह एवं अभय तिवारी का प्रस्तुतीकरण रहा जिसमें अभय तिवारी का शीर्षक अत्यंत जनसूचना से परिपूर्ण एवं सामयिक था जो जीरो बजट प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दर्शाए जिसमें भारत सरकार की भी मंशा है कि किसानों को बिना लागत के अन्न ,दलहन, तिलहन ,इत्यादि की पूर्ति हो जाए जो कि अभी के समय में कृषि विशेषज्ञों के लिए चैलेंज है क्योंकि भारत की आबादी एक अरब 40 करोड़ से अधिक है और भूमि सीमित हैं जल का भी अभाव दिन पर दिन है । सेमिनार में उपस्थित शस्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ श्रीश कुमार सिंह डॉ सीपी सिंह श्री गोपाल स्वरूप पाठक एवं श्री हरिवंश सिंह एवं एमएससी कृषि विज्ञान के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे और सेमिनार के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच में प्रश्न उत्तर का भी सत्र चला कुछ समस्याओं का निदान शिक्षकों द्वारा किया गया सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष शस्य विज्ञान विभाग डॉ टी एन सिंह के द्वारा मार्गदर्शन एवं सेमिनार से संबंधित नवीन सुझाव एवं आशीर्वचन देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया ।